रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना के तहत अधोसंरचना कार्य तेज़ी से जारी है। यह रेलमार्ग उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला एक व्यस्त मार्ग है। परिचालन को बेहतर बनाने हेतु 206 किमी लंबी इस नई लाइन में से 150 किमी से अधिक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
रायगढ़ स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 31 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
[metaslider id="184930"













