रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के डंगनिया स्थित मुख्यालय परिसर में कल 15 अगस्त को सुबह 7.15 बजे से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन कंपनी के चेयरमेन डॉ. रोहित यादव 7.45 बजे झंडा फहराएंगे। इस मौके पर प्रबंध निदेशकगण श्री एसके कटियार, श्री राजेश कुमार शुक्ला, श्री भीम सिंह कंवर एवं निदेशक श्री आरए पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सुरक्षा एवं सर्तकता विभाग व्दारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही विद्युत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विद्युतकर्मियों को राज्य स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
[metaslider id="184930"













