बेंगलुरु का गणेश उत्सव सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि एक ऐसा सांस्कृतिक संगम है, जो दस दिनों तक शहर को कला, संगीत और भक्ति से सराबोर कर देता है. बेंगलुरु गणेश उत्सव को खास बनाता है उसका यह संतुलन—भक्ति और उत्सव का ऐसा मेल, जहां धर्म, संस्कृति और समाज तीनों का संगम होता है. यही वजह है कि हर साल देशभर से लोग इस पर्व को देखने और इसका हिस्सा बनने पहुंचते हैं.
10 दिन की आराधना की अनूठी शैली
गणेश चतुर्थी से आरंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक दस दिनों तक गणेश जी की विशेष आराधना की जाती है. हर दिन सुबह-शाम भजन, आरती और विशेष पूजा होती है. बेंगलुरु में खास बात यह है कि यहां गणेश प्रतिमाएं केवल पूजा का केंद्र नहीं, बल्कि कला और सामाजिक संदेशों का माध्यम भी बनती हैं.
उत्सव की विशेषता
1. संगीत और नृत्य का महोत्सव – कर्नाटक के शास्त्रीय संगीत, भरतनाट्यम और लोकनृत्य की प्रस्तुतियां हर रात आयोजित की जाती हैं.
2. पर्यावरण अनुकूल मूर्तियां – शहर के कई मंडल केवल मिट्टी और प्राकृतिक रंगों से बनी प्रतिमाएं स्थापित करते हैं.
3. सामाजिक संदेश – मंचन और नाटकों के जरिए स्वच्छता, पर्यावरण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई जाती है.
4. फूड स्टॉल्स – पारंपरिक कर्नाटकी व्यंजन जैसे होलिगे, वडा, इडली और कोकोनट मिठाइयों की विशेष दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ती है.
बाकी जगहों से अलग क्यों?
जहां महाराष्ट्र में उत्सव भव्य विसर्जन शोभायात्रा से पहचाना जाता है, वहीं बेंगलुरु का गणेशोत्सव सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मंच बन गया है. यहां विसर्जन सादगी से होता है, लेकिन दस दिनों तक शहर कला, संस्कृति और संगीत के सबसे बड़े खुले मंच में बदल जाता है.













