हाथरस. प्यार और शादी की आड़ में गैंगरेप करने का मामला सामने आय़ा है. जहां एक युवक ने महिला से शादी कर ली और उसके बाद कई महीनों तक बंधक बनाकर 4 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
बता दें कि पूरा मामला मुरसान थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि एक साल पहले बेटी अपने बेटे को लेकर घर से कहीं चली गई थी. उसे काफी खोजने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था. हाल ही में बेटी ने फोन किया और बताया कि हाथरस गेट थाना क्षेत्र के आकाश ने उससे पहचान छिपाकर शादी की. वहीं कुछ दिन बाद उसकी हकीकत पता चली कि उसने फर्जी आधार कार्ड के जरिए उससे शादी की है.
वहीं जब युवती ने घर वापस जाने की बात कहती थी तो आरोपी के भाई नौशाद जान से मारने की धमकी देता था. इस दौरान आरोपी और उसके 4 दोस्तों ने अलग-अलग जगहों पर उसके साथ गैंगरेप किया. जैसे-तैसे वह उनके चंगुल से बच निकली और अपने मां के पास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मां ने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले से जुड़े 2 आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस मामले की जांच कर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है.













