श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। श्रीमती रेणु जयंत साहू मुख्य अतिथि की भूमिका में अपने सारगर्भित उद्वोधन के साथ शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद रही।

श्रीमती द्रौपदी सूर्यवंशी अध्यक्ष, संतोष शर्मा सचिव, छगनलाल साहू उपाध्यक्ष, वरुणेंद्र यादव कोषाध्यक्ष और रंजीत मोदी सह सचिव के रूप में शपथ ग्रहण किए। कार्यकारिणी के सदस्यों में छोटेलाल ठाकुर, सुरेश सोनी, संतोष पाठक, माधव झा, शिवम लहरे और कल्याण किंडो के द्वारा शपथ ग्रहण की गई।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पार्षद द्वारा साईं नगर की जर्जर हो गई सड़कों और नालियों को पुनर्जीवन प्रदान करके एक आदर्श साईं नगर बनाने का शुभ संकल्प लिया गया और क्षेत्र की सभी जनता जनार्दन के साथ मिलजुल कर विकास के नए – नए आयामों को गढ़ने की बात भी की गई। शपथ ग्रहण समारोह में साईं नगर की बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों, नवयुवकों और बच्चों की भी मौजूदगी आकर्षण का केंद्र बनी रही।













