बॉलीवुड सितारे फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री महिमा चौधरी अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. गुरुवार को उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें जिसमें महिमा चौधरी दुल्हन के लिबास में और संजय मिश्रा दूल्हे के जोड़े में नजर आए. सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से फैली और लोगों ने सोचा कि शायद दोनों ने चुपके से शादी कर ली है. कुछ फैंस तो खुश हो गए, तो कुछ चौंक गए. लेकिन असलियत कुछ और ही निकली.
वीडियो में महिमा लाल रंग की ब्राइडल साड़ी में और संजय क्रीम कलर की कुर्ता-पायजामा और कोट में दिखे. दोनों एक बिल्डिंग से बाहर निकल रहे थे, मुस्कुरा रहे थे और कैमरों के लिए पोज दे रहे थे. फैंस ने तुरंत अटकलें लगानी शुरू कर दीं – क्या यह प्राइवेट सेरेमनी थी? लेकिन सच्चाई यह है कि यह सब उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन का हिस्सा था. दोनों ने इस रोमांटिक कॉमेडी में साथ काम किया है, जो एक अजीबोगरीब शादी की कहानी पर बनी है.
फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर रिलीज किया, जिसमें साफ बता दिया कि यह लुक फिल्म की स्टोरी से जुड़ा है, न कि असल जिंदगी से. टीजर के कैप्शन में लिखा था, “दुल्हन मिल गई है, अब तैयार हो जाइए, क्योंकि बारात निकलने वाली है.” यह मजेदार लाइन फिल्म के हल्के-फुल्के अंदाज को बयां करती है. ऐसे में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की उम्र की बात की जाए तो संजय 62 साल के हैं, जबकि महिमा चौधरी 52 साल की हैं. दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है. यह फिल्म फैंस को हंसाने-हंसाने के साथ-साथ दोनों की जोड़ी का मजा देगी. जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है!













