राजस्थान की राजधानी की सडक़ पर सोमवार दोपहर मौत दौड़ी। एक डंपर चालक, जिसने पहले एक हादसा किया और फिर भागने की हड़बडी में रॉन्ग साइड दौड़ा चला गया। जो सामने आया, कुचलता गया बाइक, स्कूटर, कारें राहगीर। करीब 350 मीटर तक लाशें थी, लहू था और चीखे थीं। हरमाड़ा लोहा मंडी रोड पर एक डंपर के मचाए तांडव ने 14 लोगों की जान ले ली। हादसे में 13 गंभीर घायल हो गए। गनीमत रही कि एक्सप्रेस हाईवे पर डंपर के आगे एक ट्रेलर आ गया, जिससे टकराने के बाद वह रूक गया। टे्रलर नहीं होता तो एक्सप्रेस हाइवे पर डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ पहुंच जाता। इससे और लोगों की जान जा सकती थी।

प्रत्यक्षदार्शियों के मुताबिक, एक्सप्रेस हाइवे कट केे पास दोपहर 12.55 बजे लोहा मंडी रोड पर पेट्रोल पंप के पास डंपर एक कार से टकरा गया। कार चालक के कहासुनी के बाद एक अन्य वाहन से और टकरा गया। इसके बाद दोनों वाहन चालकों से बचने के लिए करीब 700 मीटर रोंग साइड डंपर को दौड़ाते हुए ले गया फिर डिवाइडर कट से सही लेन में डंपर को घुसा दिया। यहां पर भी एक बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक चालक उछलकर दूर जा गिरी, जिससे असकी जान बच गई। इसके बाद डंपर की रफ्तार और बढ़ा दी। एकसप्रेस कट में करीब 350 मीटर पहले से जो सामने आया उसे ही चपेट में ले लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए की सहायता का ऐलान किया है।













