छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के चौथे दिन 4 नवंबर को बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक अंकित तिवारी अपनी मधुर आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। ‘सुन रहा है न तू’ और ‘तेरी गलियां’ जैसे सुपरहिट गीतों के गायक अंकित तिवारी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत कलाकेंद्र रायपुर बैंड की प्रस्तुति से होगी, जिसके बाद स्टार नाइट में प्रकाश अवस्थी समा बांधेंगे। कविता वासनिक अनुराग धारा प्रस्तुत करेंगी, जबकि तिलकराज साहू लोकधारा की झलक दिखाएंगे।
[metaslider id="184930"













