खैरागढ़ । जिले के साल्हेवारा में बुधवार को एक पेट्रोल पंप पर अचानक मोटरसाइकिल में आग लग गई। घटना उस समय हुई, जब एक युवक पेट्रोल भरवाकर अपनी बाइक स्टार्ट कर रहा था। बाइक के प्लग वायर से अचानक स्पार्क निकलने पर पेट्रोल की वाष्प गैस में आग लग गई और पलभर में बाइक आग की लपटों में घिर गई। स्थिति भयावह थी क्योंकि बाइक पंप परिसर में ही खड़ी थी और आसपास कई अन्य वाहन भी मौजूद थे।। यह देख पंप कर्मचारियों ने तुरंत आपात कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने सप्लाई लाइन बंद कर दी, सभी डिस्पेंसर मशीनें ऑफ कीं और अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने में जुट गए।
कुछ ही मिनटों में लपटों पर काबू पा लिया गया। इस तत्परता के कारण न तो पंप के टैंक को नुकसान हुआ और न ही आसपास खड़े अन्य वाहन और लोग प्रभावित हुए। घटना के बाद कर्मचारियों की सूझबूझ और हिम्मत की स्थानीय लोगों ने सराहना की। पेट्रोल पंप पर छोटी सी चिंगारी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए वाहन चालकों और कर्मचारियों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। छोटे-से-छोटे सुरक्षा उपाय बड़े हादसों से बचा सकते हैं।वहीं वाहन चालकों को भी पंप पर नियमों का पालन करना चाहिए।













