छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग ने विभिन्न विभागीय सचिवों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है | विभागीय सचिवों को छत्तीसगढ़ संवाद, सेक्टर-19 के ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करनी है ।इसका मुख्य उद्देश्य विभागीय गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी देना है 7।यह कार्यवाही तत्काल प्रभाव से की जानी है ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की अस्थायी तिथियाँ

विभिन्न विभागों के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की अस्थायी तिथियाँ निम्नलिखित हैं:

  1. राजस्व विभाग -26-नवंबर
  2. कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी एवं उद्यानिकी -26-नवंबर
  3. पशुपालन विभाग और मछली पालन विभाग -26-नवंबर
  4. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सहकारिता -26-नवंबर
  5. नगरीय प्रशासन एवं विकास -03-दिसंबर
  6. आवास एवं पर्यावरण -10-दिसंबर
  7. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी – 10-दिसंबर
  8. लोक निर्माण विभाग – 17-दिसंबर
  9. लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी – 17-दिसंबर
  10. जल संसाधन – 17-दिसंबर
  11. खेल एवं युवा कल्याण – 24-दिसंबर
  12. स्कूल शिक्षा – 24-दिसंबर
  13. उच्च शिक्षा विभाग – 24-दिसंबर
  14. तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार / कौशल विकास – 24-दिसंबर
  15. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा – 31-दिसंबर
  16. महिला एवं बाल विकास / समाज कल्याण – 31-दिसंबर
  17. वाणिज्यिक कर (पंजीकरण) / पंजीकरण एवं स्टाम्प – 07-जनवरी
  18. वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम / खनिज संसाधन / श्रम – 14-जनवरी
  19. पंचायत एवं ग्रामीण विकास 21-जनवरी
  20. पर्यटन, संस्कृति एवं पुरातत्व 28-जनवरी
  21. वन 04-फरवरी
  22. गृह एवं जेल 11-फरवरी
  23. ऊर्जा एवं क्रेडा 18-फरवरी
  24. अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास / अनुसूचित जाति विभाग 25-फरवरी

समन्वय हेतु संपर्क

अधिकारी विभागीय सचिवों को जनसम्पर्क संचालनालय के निम्नलिखित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपनी सुविधानुसार समय निर्धारित करने का कष्ट करने को कहा गया है:

  • श्री जयंत देवांगन, संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क संचालनालय (मो.नं. 94255-17776)
  • श्री धनंजय राठौर, संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क संचालनालय (मो.नं. 94255-58741)

जनसम्पर्क विभाग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समन्वय स्थापित कर प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुई चर्चा से विभाग को अवगत कराना सुनिश्चित करें |

Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031