भारत को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है। रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में हो रहा है। भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंचाने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को यह सम्मान मंगलवार को उस समय दिया गया, जब आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी किया गया है। इस सम्मान की घोषणा ICC चेयरमैन जय शाह ने मुंबई में आयोजित समारोह में की, जिसमें रोहित शर्मा को भी हरमनप्रीत कौर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ आमंत्रित किया गया था।
टी20 क्रिकेट के चैंपियन हैं रोहित
रोहित शर्मा को टीम इंडिया का टी20 चैंपियन माना जाता है। हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, लेकिन इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के लिए 32.01 को औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4231 रन बनाए थे। वे भारत के दोनों टी20 वर्ल्ड कप खिताब की टीम का हिस्सा रहे थे। साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के पहली बार आयोजन के समय एमएस धोनी के नेतृत्व में खिताब जीतने वाली टीम इंडिया में रोहित शर्मा भी शामिल थे और 17 साल बाद उन्होंने भारत को यह ट्रॉफी दोबारा दिलाकर ही रिटायरमेंट की घोषणा की थी।













