25 साल बाद एक बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत में आकर भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में मात दी। मौजूदा दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया। इस सीरीज में टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम का विनिंग फॉर्म बरकरार रहा। टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर से टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने यहां आकर 13 महीने पहले 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी तो विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हार का स्वाद चखाया है। कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत हासिल की थी और फिर गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन से मात दी। इस तरह भारत की ये टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही।
[metaslider id="184930"













