हांगकांग। ताई पो इलाके के वांग फुक कोर्ट परिसर में लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। शुक्रवार को बचाव दल ने जब आग से प्रभावित इमारतों की तलाशी शुरू की, तो कई और शव बरामद हुए। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि अंतिम चरण की तलाशी अभी जारी है।
बुधवार दोपहर परिसर की आठ में से सात इमारतों में आग फैल गई थी। इन इमारतों में पुनर्निर्माण का काम चल रहा था और बांस की मचान लगी थी, जिसकी वजह से आग तेजी से एक इमारत से दूसरी में फैल गई। आग पर काबू पाने में एक हजार से अधिक फायर फाइटर्स ने 24 घंटे से ज्यादा वक्त लगाया। हादसे के दो दिन बाद भी कई स्थानों से धुआं उठता दिख रहा है।
वांग फुक कोर्ट परिसर में लगभग 2 हजार फ्लैट हैं, जिनमें करीब 4800 लोग रहते हैं। हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें 11 फायर फाइटर शामिल हैं। करीब 900 लोग अस्थायी कैंपों में शरण ले रहे हैं। जिन दो इमारतों में आग सबसे पहले लगी, वहीं सबसे ज्यादा जनहानि हुई है
हांगकांग पुलिस ने आग की जांच के दौरान एक निर्माण कंपनी के निदेशकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर गंभीर लापरवाही और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने का आरोप है। अधिकारियों के अनुसार, पुनर्निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी इस विशाल त्रासदी की बड़ी वजह बन सकती है।













