नई दिल्ली: बॉबी-सनी देओल को धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के लिए मुंबई के ताज लैंड्स एंड में पहुंचे. दोनों भाईयों को होटल के बाहर खड़े पैप्स से बचते हुए अपनी कार में बैठ कर वहां पहुंचते देखा गया. सनी देओल और बाकी परिवार के लोग भी वहां पहुंचे. धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया, जिससे पूरा देश शोक में डूब गया. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और दूसरे लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए अंतिम संस्कार में पहुंचे.
धर्मेंद्र के हॉस्पिटल में भर्ती होने और बाद में उनके निधन के बाद से बॉबी देओल पब्लिक में नहीं दिखे हैं. गुरुवार को उन्हें अपने पिता की प्रेयर मीट में चुपचाप आते हुए देखा गया. पैप्स के सामने पड़ने पर उन्होंने अपना चेहरा हाथ से छिपा लिया. प्रेयर मीट में दोनों भाई साथ नजर आए और हाथ जोड़ कर आने वालों का स्वागत करते दिखे. उनके साथ बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल लोगों को स्वागत करते दिखे.
अमिताभ बच्चन, SRK, आमिर खान अंतिम संस्कार में शामिल हुए
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को हुआ था, जहां अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां देओल परिवार के साथ खड़ी हुईं. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, करीना कपूर, वरुण धवन और कई दूसरे लोग भी देखे गए.













