सोना और चांदी एक बार फिर तेजी के शिखर पर हैं। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सोमवार को सोना 1,33,200 प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,80,700 प्रति किलो के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। मालू के अनुसार अगले सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल बैंक की बैठक में ब्याज दर कम होने की संभावना, बाजार में स्टाकिस्टों की बढ़ी खरीदारी और केद्रीय बैंको द्वारा सोने का रिजर्व बढ़ाने जैसे कारकों के कारण कीमती धातुओं में भारी तेजी दर्ज की जा रही हैं। उन्होने कहा कि यदि वैश्विक परिस्थितियां इसी तरह बनी रहीं तो सोना-चांदी के भाव आने वाले दिनों मे और भी बढऩे की पूरी संभावना हैं। सराफा बाजार में इस लगातार उछाल से निवेशकों में उत्साह बढ़ गया हैं।
[metaslider id="184930"













