छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंत्रालय संवर्ग के अधिकारी/कर्मचारियों के परिचय पत्र में संशोधन का निर्णय लिया है । अब भविष्य में जारी होने वाले परिचय पत्रों में “मंत्रालय महानदी भवन” और आपातकालीन नंबर अंकित किया जाएगा । वे शासकीय सेवक जिनके कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं, यदि वे स्वेच्छा से यह संशोधन करवाना चाहते हैं, तो उन्हें अपना पुराना परिचय पत्र जमा करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग (अधीक्षण शाखा) में आवेदन करना होगा, जिसके बाद उन्हें ग्लोसी पेपर में प्रिंट कर लेमिनेशन युक्त नवीन परिचय पत्र जारी किया जाएगा । यह आदेश अवर सचिव रामाधीन उइके द्वारा जारी किया गया है
[metaslider id="184930"













