राजधानी के बढ़ते ट्रैफिक दबाव से राहत दिलाने की दिशा में बड़ा फैसला हुआ हैं। रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टाटीबंध से तेलीबांधा व्यस्त सडक़ पर सर्विस रोड को पांच मीटर से 11 मीटर चौड़ा करने की स्वीकृति दे दी। इससे जाम में फंसने वाले एक लाख लोगों को राहत मिलेगी। यह क्षेत्र एनएएचआइ के प्रबंध में आता हैं और मंत्री ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सांसद भवन में केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एनएच-53 रिंग रोड-1 की सर्विस रोड चौड़ी करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने तत्काल सहमति दे दी। सांसद अग्रवाल ने बताया कि कभी शहर की सीमा पर बनाई गई रिंग रोड अब तेजी से बढ़ते शहरीकरण के बीच फंस गई हैं। आसपास बड़े पैमाने पर रिहायशी कालोनियां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बस जाने से स्थानीय और भारी वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ गया हैं।
चौडीकरण के बाद स्थानीय यातायात को मेन हाईवे से व्यवस्थित रूप से अलग किया जा सकेगा। सर्विस रोड के चौड़ा होते ही एनएच-53 पर लगने वाले जाम में कमी आने की उम्मीद हैं। दफ्तरों, बाजारों, कालोनिया और उस्पतालों की ओर आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। एंबुलेंस और आपात वहानों की आवाजाही भी सुगम होगी।













