रायपुर । केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के सफल अभ्यर्थियों के लिए कैडर आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस आवंटन ने देश भर के राज्यों को नए प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं। छत्तीसगढ़ के लिए यह खास अवसर है क्योंकि राज्य को इस बार तीन नए IAS अधिकारी मिले हैं, जो भविष्य में सुशासन और विकास को मजबूती देंगे। इस वर्ष के ऑल इंडिया टॉपर शक्ति दुबे को उनका इच्छित गृह राज्य कैडर उत्तर प्रदेश मिला है।
छत्तीसगढ़ को मिले तीन IAS अधिकारियों में विविध पृष्ठभूमि के युवा शामिल हैं। तमिलनाडु के गोकुल आरके, तेलंगाना के वाध्यता यशवनाथ और उत्तर प्रदेश के इशांत जैसवाल अब छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं देंगे। यह नई तैनाती राज्य की प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करेगी और नीति क्रियान्वयन में नई ऊर्जा लाएगी।
इसी बीच, छत्तीसगढ़ कैडर की IPS अधिकारी पूर्वा अग्रवाल, जिन्होंने UPSC 2024 में 65वीं रैंक हासिल की थी, उन्हें झारखंड कैडर आवंटित किया गया है।
अन्य प्रमुख सफल उम्मीदवारों में हर्षिता गोयल और शाह मार्गी चिराग को गुजरात, डोंगरे अर्चित पराग को कर्नाटक, आकाश गर्ग को AGMUT, आयुषी बंसल को मध्य प्रदेश और राजकृष्ण झा को बिहार मिला है। उत्तर प्रदेश कैडर पाने वालों में कोमल पुनिया, आदित्य विक्रम अग्रवाल और मयंक त्रिपाठी शामिल हैं।













