यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के मौजूद रहे। कई दिनों के सियासी अटकलों के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा को आखिरकार उसका नया अध्यक्ष मिल चुका है। केंद्रीय मंत्री और महाराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार के सांसद पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है।
चौधरी सात बार के सांसद
आपको बता दें कि पंकज चौधरी महराजगंज से सात बार के सांसद रहे है। केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके है। उनकी गिनती बीजेपी के बड़े कुर्मी नेता के रूप में होता है। ओबीसी समाज में उनकी तगड़ी (UP BJP New President) पकड़ है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंकज चौधरी को यूपी भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है।













