महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान और खौफनाक मामला सामने आया है। पुणे के खेड़ में निजी स्कूल में चलती क्लास के बीच टीचर के सामने बच्चे का गला काटकर क्लासमेट फरार हो गया। बच्चे पर हमला करने के बाद बदमाश बाइक से भाग खड़े हुए। हमले के बाद खून से लथपथ पड़े बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर है बताई जा रही है। वहीं इस हमले के बाद प्राइवेट क्लास में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा हो गया है।
इस खौफनाक मामले में पुणे पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला बच्चों की गैंगवॉर से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआकर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला सोमवार (15 दिसंबर) की सुबह-सुबह एक प्राइवेट क्लास का है। सूचना मिलते ही राजगुरुनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि चाकू से हमला करने वाला बच्चे का क्लासमेट ही था। उस समय टीचर क्लास में पढ़ा रहे थे, जब बच्चे का गला काट दिया गया। अटैक करने के बाद आरोपी स्टूडेंट अपनी टू-व्हीलर लेकर भाग गया। अब तक हमले का कारण साफ नहीं है। वहीं पुलिस को यह मामला बच्चों की गैंगवॉर से जुड़ा लग रहा है। क्लास के अंदर बच्चों पर चाकू से हमला किया जाना बेहद खौफनाक और चिंताजनक है।














