जयपुर: टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में साल का आखिरी दिन यादगार बना दिया. मुंबई के लिए गोवा के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 75 गेंद में 157 रन की तूफानी पारी खेली. दर्शन मिसल की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने नौ चौके और 14 छक्के उड़ाए. जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर 209.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सरफराज ने 56 गेंद में शतक जमाया.
विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छी फॉर्म में सरफराज खान
28 साल के सरफराज खान पिछली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद सरफराज खान ने मात्र 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान छोटे भाई मुशीर के साथ उनकी शानदार साझेदारी भी हुई. सरफराज ने सिक्किम के खिलाफ नाबाद आठ रन की पारी से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. इसके बाद उत्तराखंड के विरुद्ध 55 रन बनाए. छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
मुंबई ने बनाए 444 रन
सरफराज खान के शतक के अलावा उनके छोटे भाई मुशीर खान की 66 गेंद में 60 रन और हार्दिक तमोरे की 28 गेंद में 53 रन की पारी के बूते मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 444 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. अब गोवा को मैच में वापसी कराने के लिए अपने बल्लेबाजों से चमत्कार की उम्मीद होगी.














