पाली-मानपुरी भाकरी निवासी व होमगार्ड जवान अर्जुन चौहान (52) शुक्रवार सुबह बाइक पर अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल जालोर जिले के बाला गांव जा रहा था। तभी भाद्राजून थाना क्षेत्र के रामा गांव के पास उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई व हार्ट अटैक आ गया। बाइक रोकते वह सड़क पर गिर गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
भाद्राजून थाना प्रभारी लालाराम ने बताया कि पाली के मानपुरी भाकरी निवासी अर्जुन चौहान (52) पुत्र जस्साराम सरगरा शुक्रवार को बाइक से जालोर जिले के बाला गांव अपनी बेटी मधु से मिलने जा रहा था। रामा गांव के पास उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसने बाइक रोकी तभी वह नीचे गिर गया।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी व उसे भाद्राजून अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बेटे अक्षय चौहान ने बताया कि उनका पहले से हार्ट का उपचार चल रहा था। संभवत: हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई। हालांकि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। रात को परिजन शव लेकर मानपुरा भाकरी पहुंचे।














