अमेरिका – एक जमी हुई झील में फंसे कुत्ते को बचाने के लिए फायरफाइटर्स ने अपनी जान जोखिम में डाल दी. इस रोमांचक रेस्क्यू का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
यह घटना अमेरिका के रोड आइलैंड इलाके की है. नए साल की सुबह करीब 9 बजे एक गोल्डन रिट्रीवर अपने मालिक के साथ टहल रहा था. इसी दौरान वह लिटिल मसाचॉग पॉन्ड नाम की जमी हुई झील पर चला गया. झील की बर्फ बेहद पतली थी और अचानक टूट गई, जिससे कुत्ता बर्फीले पानी में गिर गया. कुत्ता बीच झील में फंसा हुआ था और बाहर निकलने में पूरी तरह असमर्थ था, जबकि उसका मालिक किनारे से बेबस होकर यह सब देख रहा था.
कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू टीम ने कुत्ते को बर्फीले पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. किनारे पर एक इन्फ्लेटेबल रेस्क्यू बोट और अन्य उपकरण पहले से तैयार रखे गए थे. फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, कुत्ता और सभी फायरफाइटर्स सुरक्षित हैं और मौके पर सभी की हालत ठीक पाई गई. रेस्क्यू के बाद फायरफाइटर्स की मेडिकल जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी को ठंड से जुड़ी कोई समस्या तो नहीं हुई. राहत की बात यह रही कि किसी को इलाज की जरूरत नहीं पड़ी.

इस रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने फायरफाइटर्स की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- आप लोगों की वजह से दुनिया में अच्छाई पर भरोसा बना रहता है. दूसरे ने कहा- हम कितने खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास ऐसे रेस्क्यू विभाग हैं. कुत्ता भी बहुत लकी है














