अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ अपनी रणनीति को और बढ़ाने का संकेत दिया है. समुद्र में ड्रग तस्करी से जुड़े जहाजों पर हमलों के बाद अब ट्रंप प्रशासन कार्टेल्स के जमीनी ठिकानों पर सीधे सैन्य कार्रवाई की तैयारी में है. ट्रंप ने कहा कि ‘अब हम जमीन पर वार शुरू करने जा रहे हैं. कार्टेल्स आज मेक्सिको चला रहे हैं.’ यानी वह अब ड्रग्स के नाम पर सीधे मैक्सिको में हमले की बात कह रहे है. यह बयान ऐसे वक्त आया है जब अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को एक सैन्य ऑपरेशन में गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया.
उस कार्रवाई के बाद ट्रंप पहले ही पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिकी वर्चस्व की बात कर चुके हैं. अब ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ जमीनी हमलों की धमकी को अमेरिका की नई ‘मिलिट्री डॉक्ट्रिन’ के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में अमेरिका ने पूर्वी प्रशांत महासागर और कैरेबियन सागर में कथित ड्रग बोट्स पर हमले किए हैं. ट्रंप प्रशासन का दावा है कि सितंबर से अब तक इन हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. अमेरिका का कहना है कि इन समुद्री अभियानों के जरिए ड्रग नेटवर्क को तोड़ा गया है, लेकिन अब असली लड़ाई जमीन पर लड़ी जाएगी.














