केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विशेष स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से नागरिकों को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), रायपुर द्वारा बीजापुर के सांस्कृतिक भवन में दो दिवसीय ‘विकसित भारत 2047’ जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं चित्र प्रदर्शनी का शानदार शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी द्वारा किया गया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का संकल्प जनभागीदारी से ही सिद्ध होगा। इस अवसर पर गीत एवं नाट्य विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाई।

इस दो दिवसीय आयोजन के शुभारंभ का मुख्य आकर्षण केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा लगाया गया विशेष स्वास्थ्य शिविर रहा। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में बटालियन 170 एवं 229 के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. मोहन राजू एवं डॉ. इदरा ग्रीष्मा तेजस्वी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान न केवल विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श दिया गया, बल्कि जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया, जिसे क्षेत्रीय जनता ने बेहद सराहा।

प्रदर्शनी में ‘विकसित भारत’ के चार प्रमुख स्तंभों—युवा, महिला, किसान और गरीब—पर केंद्रित विशेष गैलरी लगाई गई है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को तत्काल पुरस्कृत किया गया।

साथ ही, पूर्व प्राचार्य श्री बाबूलाल नरवाड़िया ने खेल एवं मानसिक स्वास्थ्य और सुश्री हर्षिता पांडा ने बालिका शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए। सीबीसी के अधिकारियों और स्थानीय समन्वयकों के सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम में नागरिकों को ‘माई गवर्नमेंट’ पोर्टल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण हेतु अपने सुझाव साझा करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।














