विकसित भारत यंग लीडर्स डायलाग 2026 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन का किया गया लाइव प्रसारण
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 को उत्साह एवं प्रेरणादायक गतिविधियों के साथ मनाया। इस अवसर पर टीम एनएसएस, एनआईटी रायपुर द्वारा युवाओं को रचनात्मकता, अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व, राष्ट्रवाद एवं आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विकसित भारत यंग लीडर्स डायलाग 2026 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया |

इस दौरान रजिस्ट्रार एन आई टी रायपुर,डॉ नरेन्द्र डी लोंढे, डीन, (स्टूडेंट वेलफेयर), डॉ मनोज चोपकर, नोडल ऑफिसर, विकसित भारत, एन आई टी रायपुर, डॉ एस एन राव, डॉ टी पी साहू, डॉ नितीश भारद्वाज, डॉ गोवर्धन भट्ट, फैकल्टी मेम्बर्स और विद्यार्थी मौजूद रहे |

कार्यक्रमों की शुरुआत “चूज़ ड्रीम्स ओवर ड्रग्स” विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सशक्त संदेशों एवं रचनात्मक अभिव्यक्तियों से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात एक स्कीट का आयोजन भी किया गया जिसमें ड्रग्स के उपयोग से होने वाले नुक्सान को नाट्य रूप में सभी को समझाया गया | “रन फॉर स्वदेशी” की शुरुआत मुख्य भवन परिसर से हुई, यह दौड़ राष्ट्रवाद, आत्मनिर्भरता और सामूहिक उत्तरदायित्व के भाव को दर्शाती हुई स्वामी विवेकानंद के विचारों का सजीव प्रतीक बनी।

इसके बाद के सत्र में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन ने युवा नेतृत्व, राष्ट्र निर्माण तथा विकसित भारत के दृष्टिकोण पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।

समस्त कार्यक्रमों के माध्यम से एनआईटी रायपुर ने सामाजिक रूप से उत्तरदायी, अनुशासित एवं दूरदर्शी युवाओं के निर्माण हेतु अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।














