Mahashivratri 2026 Actual Date: महाशिवरात्रि 2026 को लेकर भक्तों में असमंजस बना हुआ है कि यह 15 फरवरी को मनाई जाएगी या 16 फरवरी को. इस पावन पर्व पर शिव भक्ति का विशेष महत्व है. जानिए सही तिथि और शिव आराधना से जुड़ी बातें.
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और रहस्यमय पर्वों में से एक मानी जाती है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भगवान शिव से जुड़ने, आत्मशुद्धि और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को जागृत करने का विशेष अवसर है. इस दिन देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. कोई व्रत रखता है तो कोई पूरी रात जागकर भोलेनाथ की आराधना करता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि की रात सच्चे मन से की गई शिव भक्ति जीवन की कई परेशानियों को स्वतः दूर कर देती है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व हर साल श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है.
महाशिवरात्रि 2026 कब है? जानिए तारीख और शुभ पूजा समय
साल 2026 में महाशिवरात्रि रविवार, 15 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं और रात्रि में विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.














