नई दिल्ली । असम के दिग्गज गायक भूपेन हजारिका के भाई और लोकप्रिय गायक-संगीतकार समर हजारिका का निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की जानकारी परिवार की तरफ से साझा की गई है। बताया जाता है कि गायक को हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली थी। 13 जनवरी को गुवाहाटी के निजारापार स्थित आवास पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। 75 वर्षीय गायक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दुख जताते हुए लिखा, ‘उनकी भावपूर्ण आवाज हर अवसर को रोशन करती थी और उन्होंने असम के सांस्कृतिक परिदृश्य में अहम योगदान दिया। उन्होंने सुधाकांठा डॉ. भूपेन हजारिका की विरासत को आगे बढ़ाया और उनकी जन्म शताब्दी मनाने के हमारे प्रयासों में व्यापक योगदान दिया। उनके निधन से असम ने एक और सुनहरी आवाज खो दी है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’














