जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि इस धरती की एक गौरवशाली पुत्री आज देश की शान बनकर आसमान में चमक रही है। जम्मू की वरिष्ठ पत्रकार रश्मी शर्मा की पुत्री कैप्टन हंसजा शर्मा ने भारतीय सेना की पहली महिला रुद्र हेलीकॉप्टर पायलट बनकर इतिहास रच दिया है।
कैप्टन हंसजा शर्मा की यह उपलब्धि न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश के लिए अपार गर्व का विषय है। उन्होंने अपने साहस, कड़ी मेहनत, समर्पण और देशभक्ति से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी सफलता देशभर की युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो यह संदेश देती है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर सपना साकार किया जा सकता है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के बाद कैप्टन हंसजा शर्मा ने 26 जनवरी 2026 को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लिया, जिससे जम्मू-कश्मीर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचा हुआ।
कैप्टन हंसजा शर्मा आज साहस, समर्पण और देशसेवा की सच्ची मिसाल बनकर उभरी हैं, जिन पर पूरा प्रदेश और देश गर्व महसूस कर रहा है।














