Bajaj Auto – इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली बजाज ऑटो ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी के मौजूदा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। Chetak C25 का शुरुआती प्राइस 91,399 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। 

देश में यह मैटेलिक बॉडी वाला एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें LED हेडलैम्प के साथ साइड पैनल पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके रियर में नई टेललाइट है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Chetak C25 में फ्लोरबोर्ड पर 2.5 kWh की बैटरी और 2.2 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 113 किलोमीटर की है। इसकी बैटरी को 2.25 घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसे छह कलर्स – Classic White, Opalescent Silver, Racing Red, Misty Yellow, Ocean Teal और Active Black में उपलब्ध कराया गया है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है। Chetak C25 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर हैं। इसमें 650 mm की फुल-लेंथ सीट के साथ 25 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 750 W का ऑफ-बोर्ड चार्जर दिया जाएगा, जिससे इसकी बैटरी को चार घंटे से कम में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। 

Bajaj Auto की मौजूदा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज के प्राइसेज 99,500 रुपये से 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। पिछले वर्ष कंपनी ने Chetak 3001 को लॉन्च किया था। इसे एक नए EV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जिसमें फ्लोर पर 3.0 kWh की बैटरी दी गई है। इससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेंटर ऑफ ग्रेविटी को घटाने में सहायता मिलती है। इससे स्टेबिलिटी बढ़ने के साथ ही अधिक स्पेस भी उपलब्ध होता है। Chetak 3001 का प्राइस 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज लगभग 127 किलोमीटर की है। इसके साथ कंपनी ने 750 W के चार्जर की पेशकश की है। इस चार्जर से चेतक 3001 को लगभग 3.50 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह इस सेगमेंट में सबसे जल्द चार्जिंग वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शामिल है। इसमें TecPac टेक्नोलॉजी का भी विकल्प दिया गया है। 

Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031