बीएमसी चुनाव 2026 के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में वोटिंग हो रही है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और खेल जगत की बड़ी हस्तियां भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचीं. सितारों ने न सिर्फ वोट डाला, बल्कि मुंबईकरों से भी आकर वोट करने की अपील की.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है, सबसे पहले वोट डालने बॉलीवुड के स्टंटमैन अक्षय कुमार पहुंचे. उनके अलावा, हेमा मालिनी, जॉन अब्राहम और गुलजार समेत कई बड़ी हस्तियां भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केंद्र पहुंचीं. अभिनेता नाना पाटेकर, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और ट्विंकल खन्ना ने वोट डाला और खास अपील भी की.
गुरुवार को महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग से पहले फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की कि वोट डालने से पहले उम्मीदवारों और शहर से जुड़े मुद्दों पर जरूर ध्यान दें. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मतदाताओं से अपील की कि वोट देने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान दें कि मुंबई में पब्लिक ओपन स्पेस बहुत कम हैं और शहर के भविष्य के लिए सही फैसला करना जरूरी है.
बीएमसी चुनाव 2026 में वोट डालने के बाद जॉन अब्राहम काफी खुश नजर आए. वह अकेले नहीं आए थे, बल्कि अपने माता-पिता के साथ वोटिंग बूथ पहुंचे थे.
वरिष्ठ फिल्ममेकर राकेश रोशन भी सुबह-सुबह वोट डालते नजर आए. वहीं दिग्गज लेखक सलीम खान को भी मतदान केंद्र की ओर जाते देखा गया.
जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने वोट डालने के बाद कहा कि लोगों को अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि घर से निकलकर वोट देना और अपनी बात नेताओं तक पहुंचाना लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. उनके मुताबिक, इस समय मुंबई के लिए सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण है और सही उम्मीदवार का चुनाव बेहद जरूरी है.
डायरेक्टर और अभिनेता आशुतोष गोवारिकर के भाई अविनाश गोवारिकर ने कहा कि मतदान केंद्र पर व्यवस्थाएं ठीक हैं, लेकिन वोटिंग स्लिप की कमी से लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद लोगों का जोश देखकर अच्छा लग रहा है.
अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि यह अब तक के सबसे अहम चुनावों में से एक है. लोग अक्सर बीएमसी से शिकायत करते हैं, लेकिन आज वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाने का दिन है.
हेमा मालिनी ने भी सुबह वोट डाला. उन्होंने कहा कि मुंबई के नागरिकों के लिए यह दिन बहुत अहम है. अगर शहर में सुरक्षा, साफ हवा, गड्ढा-मुक्त सड़कें और तरक्की चाहिए, तो सभी को वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.
एक्टर जुनैद खान ने कहा कि बदलाव सिर्फ वोट डालने से ही आ सकता है, इसलिए सभी को मतदान जरूर करना चाहिए.
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी वोट डालने पहुंची उन्होंने अपने मतअधिकार का इस्तेमाल कर कैमरे के सामने पोज दिए.
गीतकार गुलजार ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वोट देना देश और लोकतंत्र से जुड़े होने का सबसे मजबूत तरीका है. उन्होंने कहा कि अगर कोई वोट नहीं देता, तो उसे शिकायत करने का भी हक नहीं होना चाहिए. सफर में होने के बावजूद उन्होंने समय निकालकर मतदान किया.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के अलावा खबर लिखे जाने तक तमन्ना भाटिया, गुलजार, हेमा मालिनी, आमिर खान का परिवार, सचिन तेंदुलकर और सुनील शेट्टी भी वोट डालने पहुंच चुके थे.
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस दौरान वोट देते नजर आए.
अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने भी बीएमसी चुनाव में हिस्सा लिया. ट्विंकल ने मतदान के बाद अपने विचार साझा किए और कहा, ‘मुझे लगता है कि वोट डालना हमें थोड़ा नियंत्रण और अपनी कहानी पर अधिकार देता है। मैं वोट इसलिए डाल रही हूं, क्योंकि यह मेरी आदत बन चुकी है। साथ ही मुझे उम्मीद भी है कि मेरा वोट कुछ बदलाव ला सकता है.’
अक्षय कुमार बूथ पर सबसे पहले वोट डालने पहुंचे इस दौरान के उनके कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहा है.














