भूमि पेडनेकर की नई सीरीज ‘दलदल’ का टीजर रिलीज हो गया है, जो रूह कंपा देगा। सीरीज में कई बर्बरता भरे और वीभत्स सीन्स हैं, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं। सीरीज में भूमि पेडनेकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच की डीसीपी रीता फरेरा का किरदार निभाया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में भूमि का बेखौफ और इंटेंस अंदाज फैंस को हैरान कर रहा है. टीजर में खौफनाक विजुअल्स, खून-खराबा और सस्पेंस से भरा माहौल है, जो दर्शकों को सीधे कहानी के दलदल में खींच लेता है.
टीजर में जिंदा जलते लोगों से लेकर खून-खराबे वाले वीभत्स सीन्स हैं। भूमि पेडनेकर का भी ऐसा खौफनाक रूप है, जिसे देख सिहरन पैदा हो जाएगी। ‘दलदल’ सीरीज कितनी खौफनाक हो सकती है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीजर की शुरुआत भी एक वॉर्निंग के साथ होती है। ‘दलदल’ की कहानी क्या है और भूमि पेडनेकर का रोल क्या है और इस सीरीज को कब-कहां देख सकते हैं, यहां बता रहे हैं।
‘दलदल’ में भूमि पेडनेकर का रोल, अतीत की गलती और बेहरम खूनी
‘दलदल’ में भूमि पेडनेकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच की न्यूली अपॉइंटेड डीसीपी रीता फरेरा का किरदार निभाया है और यह उन्हीं की कहानी है। रीता फरेरा वैसे तो न्याय और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित है, पर वह अपने अतीत से डरती है। अतीत में उसने एक ऐसी गलती की, जिसका गिल्ट उस पर हमेशा हावी रहता है और पीछा नहीं छोड़ता। इसी बीच उसे एक ऐसे खतरनाक कातिल को पकड़ने का काम सौंपा जाता है, जो लोगों को बहुत ही बेरहमी से मौत के घाट उतारता है। किसी को जिंदा जला देता है, तो किसी को चाकुओं से गोद देता है।
बर्बरता भरे सीन्स, देखकर कांप उठेगी रूह
‘दलदल’ के टीजर में बर्बरता भरे कई ऐसे सीन्स हैं, जो अंदर तक कंपा देते हैं। हिंसा और डर के साथ खौफ का एक ऐसा रूप देखने को मिलता है, जो बहुत भी भयावह है…इतना भयावह कि सपने में भी डरा दे। सीरीज के टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फैंस भूमि पेडनेकर की तारीफ कर रहे हैं। ‘दलदल’ के टीजर को देख ऐसा भी लगता है जैसे भूमि पेडनेकर के किरदार में भी कई लेयर्स हों और असली चेहरा उन्हीं में छुपा हो।














