दर्शकों को हमेशा नई ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखना पसंद होता है, और 2025 में कई नई जोड़ियों ने लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन 2026 फिल्म प्रेमियों के लिए और भी बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है। रोमांटिक ड्रामा, रोम-कॉम, थ्रिलर और हॉरर कॉमेडी जैसी अलग-अलग शैलियों में कई नई जोड़ियां बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। मृणाल ठाकुर–सिद्धांत चतुर्वेदी से लेकर कार्तिक आर्यन–श्रीलीला तक, ये हैं 2026 की कुछ सबसे चर्चित ऑन-स्क्रीन जोड़ियां।
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी
2026 की सबसे चर्चित नई जोड़ियों में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम सबसे ऊपर है। दोनों रोमांटिक ड्रामा ‘दो दीवाने शहर में’ में साथ नजर आएंगे। रवि उद्यावर के निर्देशन और संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज़ होगी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया पहली बार हिंदी फोक थ्रिलर ‘VVAN – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में साथ दिखाई देंगे। दीपक कुमार मिश्रा और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय लोककथाओं, मिथकों और रहस्यवाद पर आधारित है। यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसे बालाजी टेलीफिल्म्स व TVF ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अनुराग बसु की रोमांटिक म्यूज़िकल फिल्म ‘तू मेरी ज़िंदगी है’ में साथ नजर आएंगे। पहले इसे ‘आशिकी 3’ के नाम से प्लान किया गया था। यह फिल्म मई 2026 में रिलीज़ होगी और इस नई जोड़ी को लेकर जबरदस्त चर्चा है।
रामचरण और जाह्नवी कपूर
ग्लोबल स्टार राम चरण और जाह्नवी कपूर पहली बार एक साथ एक्शन-स्पोर्ट्स ड्रामा ‘पेड्डी’ में दिखाई देंगे। फिल्म का पहला गाना उनकी शानदार केमिस्ट्री की झलक दे चुका है। बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी।
रणबीर कपूर और साई पल्लवी
रणबीर कपूर और साई पल्लवी नितेश तिवारी की मेगा पैन-इंडिया फिल्म ‘रामायण’ में साथ नजर आएंगे। रणबीर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म दो भागों में बनेगी, जिसका पहला भाग दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगा।
इब्राहिम अली खान और श्रीलीला
इब्राहिम अली खान, श्रीलीला के साथ स्पोर्ट्स ड्रामा ‘दिलेर’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। कायोज़ ईरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है।














