अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिले के सावर कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बैंक की छत को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सीधे लॉकर रूम को निशाना बनाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर अत्याधुनिक औजारों और मशीनरी के साथ आए थे, जिससे यह किसी संगठित गिरोह की करतूत मानी जा रही है।
छत काटकर लोहे की सरियों को हटाया
जानकारी के अनुसार सावर के मुख्य चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में चोरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। सबसे पहले छत को काटा गया और फिर मजबूत लोहे की सरियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर लॉकर रूम तक पहुंच बनाई गई। इसके बाद कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया गया।
कैश सुरक्षित लेकिन लॉकर रूम साफ!
बैंक प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि शाखा में रखा गया मुख्य कैश पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि, जिन लॉकरों को तोड़ा गया है, उनमें से कितना सोना, चांदी या अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है, इसका आकलन फिलहाल नहीं हो पाया है। बैंक प्रबंधन ने संबंधित लॉकरधारकों को सूचना दे दी है। उनके बैंक पहुंचने और जानकारी देने के बाद ही कुल नुकसान की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।














