रायपुर-कृषि महाविद्यालय, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई) के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल आयोजन दिनांक 13 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक ग्राम पिरदा में किया गया। इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेविकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में जन-जागरूकता का प्रसार करना रहा।

शिविर के दौरान प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर जन-जागरूकता रैलियाँ, बौद्धिक सत्र एवं समाजोपयोगी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा स्वच्छता जागरूकता, साइबर सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य किया गया।

साथ ही, विद्यालयीन बच्चों को पढ़ाया गया, योगाभ्यास कराया गया तथा विभिन्न शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर उनके सर्वांगीण विकास में योगदान दिया गया।
शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. आरती गुहे, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. सुबूही निषाद, खेल अधिकारी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर तथा ग्राम पंचायत पिरदा के सरपंच श्री रामनाथ कुर्रे उपस्थित थे।

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गीत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पायल जायसवाल ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इसके उपरांत स्वयंसेविका नीलम सिन्हा ने शिविर का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं द्वारा मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव विषय पर नुक्कड़ नाटक तथा छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। साथ ही, ग्राम के विद्यार्थियों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

ग्राम पिरदा के सरपंच, रामनाथ कुर्रे ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से ग्राम में आई सकारात्मक जागरूकता पर प्रकाश डाला। अधिष्ठाता महोदया ने ग्रामीण विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए शिविर के दौरान समस्त ग्रामवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डॉ. संजय शर्मा ने ग्राम पंचायत के सहयोग की सराहना करते हुए सभी स्वयंसेविकाओं को शिविर के सफल आयोजन हेतु बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेविका दीपिका ने समस्त अतिथियों, ग्रामवासियों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह सात दिवसीय विशेष शिविर निश्चित रूप से समाज सेवा, सामुदायिक विकास एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करने में प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा। कार्यक्रम में ग्राम पिरदा के बड़ी संख्या में ग्रामवासी, प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएँ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहीं।














