रायपुर – प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एडवरटाइजिंग एजेंसीज् एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने बधाई दी है। एसोसिएशन के संरक्षक अजय जैन व अध्यक्ष ओंकार सिंह मुद्दड़ के नेतृत्व में प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, महासचिव गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु, संयुत सचिव निवेदिता साहू एवं भूपेश जांगड़े से मिलकर बधाई दी।
इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक अजय जैन, शिवाजी मंथानी, अध्यक्ष ओंकार सिंह मुद्दड़, महासचिव अफसर खान, वैभवजैन, वीरेन्द्र शुला, इंदिरा जैन व अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।














