केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के साथ नई दिल्ली स्थित 12, सफदरजंग रोड पर अपने आधिकारिक आवास पर भेंट की। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र की प्रगति, रबी फसल वर्ष 2025–26 की तैयारियों तथा किसानों को मूल्य समर्थन उपलब्ध कराने से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की योजनाओं का प्रभावी एवं तीव्र क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिससे किसानों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ के किसान भाई-बहनों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा, जिससे वे और अधिक उत्साह के साथ कृषि कार्य कर सकेंगे। इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने राज्य में रबी फसल वर्ष 2025–26 तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से जुड़ी मूल्य समर्थन योजना की प्रगति की समीक्षा की और इस संबंध में राज्य सरकार की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रबी मौसम 2025–26 के लिए प्रस्तुत मूल्य समर्थन योजना (Price Support Scheme – PSS) के प्रस्तावों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए चना, मसूर (दाल) एवं सरसों फसलों के अंतर्गत PSS प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। यह स्वीकृति प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 90 दिनों की योजना अवधि के लिए दी गई है, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी उपज की सुनिश्चित खरीद का लाभ मिल सकेगा।
रबी 2025–26 के लिए छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत, चना-मसूर-सरसों पर मूल्य समर्थन योजना प्रस्तावों को केंद्र की मंजूरी
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.














