निधि दत्ता और अनुराग सिंह की फिल्म ‘ बॉर्डर 2 ‘ ने 23 जनवरी को थिएटर्स में एंट्री कर ली है। इस मूवी को देशभर में रिलीज किया गया है, जिसमें सनी देओल का कमबैक भी हुआ है। साथ ही वरुण धवन, दिलजीत दोसाँझ और अहान शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इस बीच, खबर है कि इसे 6 देशों में रिलीज नहीं किया जाएगा। और वजह पाकिस्तान है।

दरअसल, ‘बॉर्डर 2’ की कहानी साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। इसे भारत के साथ-साथ कई ग्लोबल मार्केट में भी रिलीज किया गया। लेकिन ‘एंटी-पाकिस्तान’ होने के कारण इसे मिडिल-ईस्ट में बैन कर दिया गया है। ठीक वैसे ही, जैसे ‘धुरंधर’ के साथ किया गया था।

‘बॉर्डर 2’ खाड़ी देशों में बैन

, फिल्म की कहानी के कारण 6 खाड़ी देशों में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहां पर ये मूवी थिएटर्स में रिलीज नहीं की जाएगी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ‘बॉर्डर 2’ अब बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में नहीं दिखाई जाएगी।

‘बॉर्डर 2’ का ‘धुरंधर’ वाला हाल

 इन 6 देशों में फिल्म को ऑफिशियल बैन नहीं किया गया है। लेकिन अब मूवी पाकिस्तान के खिलाफ है, इसलिए वहां ऐसे विषयों पर आधारित फिल्मों को रिलीज करने से बचते हैं। हालांकि ‘धुरंधर’ भी इन 6 देशों में नहीं उतारी गई और उसने उसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। अब सनी देओल की मूवी से भी यही उम्मीद लगाई जा रही है।

‘बॉर्डर 2’ का बजट और एडवांस बुकिंग कलेक्शन

बता दें कि 1997 में आई ‘बॉर्डर’ जहां 2 घंटे 56 मिनट लंबी थी। वहीं ‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम 3 घंटे 16 मिनट का है। इस मूवी में सनी देओल ने rs 50 करोड़ बतौर फीस चार्ज की है। और मूवी ने एडवांस बुकिंग के जरिए 12.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसका बजट करीब 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो कि इसके लिए कमा पाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031