सिविल इंजीनियरिंग विभाग और यूनिवर्सल रेल मिल में प्रशिक्षण एवं संवादात्मक सत्र संपन्न
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मैकेनिकल जोन के अंतर्गत सिविल इंजीनियरिंग विभाग (ऑपरेशंस) में वार्षिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यस्थल सुरक्षा मानकों के अनुपालन, खतरों की पहचान और सुरक्षा के प्रति कर्मचारियों की जिम्मेदारी को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव और उपयोगिता) श्री बी. के. बेहरा उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री प्रमोद कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग) श्री एस. सुनोव, और विभागाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक श्री बी. एन. झा सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इसके साथ ही, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की यूनिवर्सल रेल मिल (URM) में भी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सुरक्षा शपथ के साथ हुआ।
उद्घाटन समारोह में अधिशासी निदेशक (कार्य) श्री राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि सेवाएं) श्री देबदत्त सत्पथी और महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम) श्री विशाल गुप्ता भी उपस्थित थे।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों, मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) और सुरक्षित कार्य प्रणालियों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुर्घटना की रोकथाम के लिए सतर्कता, अनुशासन और व्यक्तिगत जिम्मेदारी अनिवार्य है, और “शून्य दुर्घटना” के लक्ष्य को केवल सामूहिक भागीदारी के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है।














