अमलेश्वर (पाटन)। साक्षरता मिशन 2020 अंतर्गत राज्य में अभियान चलाकर, कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दल प्रशिक्षण उपरांत 15 से 80 वर्ष तक असाक्षर लोगों का चिन्हांकन विकासखण्ड पाटन के ग्राम कुरूदडीह में दल प्रभारी ललित कुमार बिजौरा के नेतृत्व में प्रदीप कुमार सिन्हा (प्रधानपाठक), श्रीमती मंजूलता सिंह (सहायक शिक्षक), लखेश्वर साहू (सहायक शिक्षक), खेलावन कुर्रे(सहायक शिक्षक) द्वारा घर-घर जाकर शासन से प्राप्त गाइडलाइंस अनुसार सर्वे कर के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए असाक्षर व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। इस ग्राम के पढ़े लिखे स्वयंसेवी लोग भी इस पुनीत कार्य में जुड़ कर पढऩा लिखना अभियान में सहभागी बन रहे हैं। इन स्वयंसेवी द्वारा ही चिन्हाकित अध्ययन केंद्रों में अध्यापन कराते हुए लक्ष्य प्राप्ति किया जाएगा। ललित बिजौरा ने बताया कि इस कार्य में ग्राम के वार्ड पंच दुष्यंत ठाकुर, श्रीमती उषा ठाकुर, श्रीमती कुंती ठाकुर एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष व पंच विजय यदु का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। यह सर्वे 14 दिसम्बर से आरंभ हुआ है और 19 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। दल प्रभारी ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि उक्त कार्य हेतु सतत रूप से जिला शिक्षा अधिकारी पीकेएस बघेल, जिला प्रभारी साक्षरता मिशन प्राधिकरण अभय जायसवाल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे, कुशल प्रशिक्षक मोहित शर्मा का मार्गदर्शन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री के गृहग्राम कुरूदडीह से पढऩा लिखना अभियान की शुरुआत
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












