तमिल टीवी स्टार चित्रा की मौत के मामले में पुलिस शुरुआती तफ्तीश के बाद इस नतीजे पर पहुंची कि चित्रा ने खुदकुशी की है. लेकिन पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि चित्रा परेशान थी. इसी के चलते बाद में चित्रा के पति हेमनाथ को उसे खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. अब सवाल था कि हेमनाथ ने चित्रा को क्यों उकसाया था? और ऐसा क्या था जिसकी वजह से चित्रा ने खुदकुशी की? चित्रा की मौत के मामले में शक की सुई सिर्फ और सिर्फ चित्रा के पति हेमनाथ की तरफ ही घूम रही थी. वजह ये कि उस रात चित्रा के साथ हेमनाथ के अलावा कोई और नहीं था. सवाल ये था कि आखिर उस रात चित्रा और हेमनाथ के बीच ऐसी क्या बात हुई कि हेमनाथ उसके कमरे से बाहर चला गया और चित्रा रहस्यमयी हालत में होटल के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली. सबसे अहम सवाल तो ये था कि आखिर हेमनाथ चित्रा को कमरे में अकेला छोड़ कर इतनी रात कमरे से बाहर गया ही क्यों? जाहिर है कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ जरूर थी. पुलिस ने भी तफ्तीश की शुरुआत हेमनाथ से पूछताछ के साथ ही की. उधर, चित्रा के घरवाले भी ये मानने को तैयार नहीं थे कि उसने खुदकुशी की होगी. बल्कि घरवालों का तो यहां तक कहना था कि किसी ने चित्रा की जान लेकर इसे खुदकुशी का मामला बनाने की कोशिश की. लेकिन सवाल वही था कि आखिर चित्रा की मौत के पीछे कौन है. कुल मिलाकर पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले सारे पहलुओं को खंगाल लेना चाहती रही. इसी बीच चित्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि चित्रा की मौत फंदे में लटकने की वजह से हुई… यानी उसने खुदकुशी की. चित्रा के गले और चेहरे पर नाखुनों के कुछ निशान थे, जो मामले को उलझा रहे थे. लेकिन डॉक्टरों ने ये पहेली भी सुलझा दी. डॉक्टरों ने ये साफ कर दिया कि चित्रा के गले और गाल पर बने नाखुनों के निशान खुद उसी के हैं. जो शायद खुदकुशी के वक्त दम घुटने की वजह से फंदे को पकडऩे की कोशिश में बन गए होंगे. कुल मिलाकर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ये इशारा कर रही थी कि चित्रा ने खुद अपनी जान दी. जबकि बाकी परिस्थितिजन्य साक्ष्य यानी सरकमस्टैंशियल एविडेंस ये बता रहे थे कि खुदकुशी के पीछे कहीं ना कहीं उसके पति का रोल जरूर था. और इस तरह छह दिनों की पूछताछ के बाद आखिरकार चेन्नई की नाजरपेट पुलिस ने चित्रा के पति हेमनाथ को गिरफ्तार कर लिया. उसे आईपीसी की धारा 306 के तहत खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप गिरफ्तार कर लिया गया. और इसी के साथ जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को चौंका दिया. तफ्तीश में पता चला कि हेमनाथ अपनी पत्नी चित्रा के कुछ सीरियल्स में दिए गए इंटीमेट रोमांटिक सीन्स से कुछ ज्यादा ही परेशान था. दोनों के बीच पहले भी इस मुद्दे पर लड़ाई हुई थी. और वारदात के रोज भी हुई. हेमनाथ को शक था कि उसके रोकने और मना करने के बावजूद चित्रा इस तरह के एसाइनमेंट्स लेने से बाज नहीं आ रही है. और उस रात शूटिंग से लौटते वक्त भी दोनों के बीच इसी मसले पर कहासुनी हुई थी. होटल में पहुंचने के बाद भी दोनों इसी बात पर लड़ते रहे. पुलिस सूत्रों की मानें तो आखिरकार इसी लड़ाई के बाद हेमनाथ चित्रा के कमरे से कुछ देर के लिए बाहर चला गया. लेकिन जब वो दोबारा कमरे में लौटा, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और कई बार दरवाजा खटखटाने और कॉलिंग बेल बजाने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आई. चूंकि हेमनाथ और चित्रा में पहले ही कहासुनी हो चुकी थी, तो अनहोनी की आशंका से घबराए हेमनाथ ने फौरन होटल के कर्मचारियों को बुलाया और डुप्लीकेट चाबी से चित्रा के कमरे का दरवाजा खोला गया और सामने चित्रा की लाश लटक रही थी. किसी करिश्मे की उम्मीद से हेमनाथ ने होटल वालों के साथ मिलकर ही चित्रा को उतारा और अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इस तरह एक शानदार अभिनेत्री जिसने कदम दर कदम कामयाबी की सीढय़िां चढ़ कर बहुत कम वक्त में लाखों तमिलों के दिलों पर राज किया, वो अपनी शादी के चंद दिनों के बाद ही शादी से पैदा हुई दुश्वारियों के चलते इस दुनिया को अलविदा कह गई.
What's Hot
इंटीमेट रोमांटिक सीन्स को लेकर पति से होता था झगड़ा, तमिल स्टार चित्रा की कहानी ने सबको चौंका दिया
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












