रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी, छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा महासमुंद जिला कार्यालय छत्तीसगढ़ी भवन का उद्घाटन आज दोपहर 1 बजे राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे, जी.पी.चंद्राकर, जागेश्वर प्रसाद, अशोक ताम्रकर, लालाराम वर्मा जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। लोहिया चौक अपना मार्केट में स्थित छत्तीसगढ़ी भवन आज से किसानों, बेरोजगारों,छात्रों, मजदूरों के साथ ही आम जनता की हित के लिए इसे समर्पित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में उपरोक्त छसपा के प्रदेश नेताओं के अलावा महासमुंद जिला समिति के प्रमुख ईश्वर साहू,परस ध्रुव, बृजबिहारी साहू, अवध साहू, लुकेश्वर सेन, अलख साहू, चयन कौशिक, केंद्रीय सदस्य श्रीधर चंद्राकर,छन्नू साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा कि आज छसपा, किसान मोर्चा के जिला कार्यालय छत्तीसगढ़ी भवन से पार्टी, किसान, बेरोजगार,छात्र,मजदूरों सहित आम जनता की समस्या के समाधान, संगठन एवं मार्गदर्शन का कार्य संचालित होगा। आगे उन्होंने ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनों काला कानून को वापस कराने, बंद मंडियों को शीघ्र खुलवाने, समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने, सौदा पत्रक कानून को रद्द कराने सहित अन्य समस्याओं को लेकर 2 जनवरी को महासमुंद में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की। उद्घाटन समारोह को राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद, केंद्रीय सदस्य लालाराम वर्मा,अशोक ताम्रकर, श्रीधर चंद्राकर, छन्नू साहू ने भी सम्बोधित किया।












