Home » अमलेश्वर के ग्राम महुदा में सनसनीखेज वारदात, बाप-बेटे और सास-बहू की मिली लाश…
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

अमलेश्वर के ग्राम महुदा में सनसनीखेज वारदात, बाप-बेटे और सास-बहू की मिली लाश…

अमलेश्वर (पाटन)। बीती देर रात अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम महुदा में सनसनी खेज वारदात का मामला सामने आया है। मौके पर दो महिलाओं का शव मिला हैं। जिन्हें आपस में सास-बहू बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बेटा और पति गायब बताए जा रहे थे। लेकिन खोजबीन किये जाने पर बाप बेटे का भी शव बाड़ी के पानी टंकी में मिला जबकि मासूम गंभीर हालत में मिली है। जिसे ग्रामीणों द्वारा मृत समझकर छोड़ गया था। बाद में पुलिस द्वारा मासूम का जिला अस्पताल दुर्ग में उपचार कराया जा रहा है। पुलिस अभी घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा इस मामले में कुछ भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आ रही है।

हालांकि पुलिस मान रही है कि चोरी की आशंका के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल पर अमलेश्वर थाना पुलिस सहित जिले के कई थाना क्षेत्रों से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर घटना के सभी पहलुओं को बारीकी से नजर रखते हुए जांच में जुट गई है।

Advertisement

Advertisement