रायपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुखमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा के निधन पर आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना में स्व. श्री वोरा के योगदान को याद किया गया। कुलपति डॉ. संजय कुमार पाटील ने कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना में स्व. मोतीलाल वोरा के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना अविभाजित मध्यप्रदेश में स्व. श्री वोरा के मुख्य मंत्रित्व काल में हुई थी और इस हेतु उनके द्वारा किये गये प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि सभा में कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
[metaslider id="184930"












