राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से वैक्सीन तैयार करवाई जा रही है। इसी कड़ी में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण के लिए जिले में भी तैयारी का क्रम लगातार जारी है। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन स्टोरेज हेतु 54 कोल्ड चेन पाइंट बनाए जाने के बाद टीकाकरण के लिए पंजीकरण भी किया जा रहा है। जिले में अब तक 13,956 लोगों का पंजीयन किया जा चुका है। केन्द्र सरकार की ओर से संकेत दिए गए हैं कि कोविड-19 वैक्सीन जल्द आएगी। इसके बाद पहले चरण में उन लोगों को कोरोना का टीका लगाने का प्रयास किया जाएगा जो संक्रमण के खतरों के बीच काम कर रहे हैं और इसी आधार पर जिले में भी कोरोना टीकाकरण की तैयारी तेज कर दी गई है। कोविड-19 टीकाकरण के लिए राजनांदगांव जिले के विकासखंड अंबागढ़ चौकी में 1199, छुईखदान में 1400, छुरिया में 1130, डोंगरगांव में 1046, डोंगरगढ़ में 1121, खैरागढ़ में 1453, मानपुर में 1186, मोहला में 1147 तथा विकासखंड राजनांदगांव (घुमका) में 4274 फं्रट लाइन वारियर्स का आनलाइन पंजीयन किया गया है। इसके साथ ही डीप फ्रिजर व आईस लाइंड रेफ्रीजरेटर सहित 54 कोल्ड चेन पाइंट बनाए गए हैं। जिले के दूर-दराज के इलाकों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए वैक्सीनेशन की गाडिय़ों को ठीक करवाकर रखने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है, पहले चरण में डाक्टर्स, नर्सेस, सफाई कर्मी, आया, वार्ड ब्वाय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका व मितानिन सहित निजी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों को टीका लगाने की योजना है। हालांकि, वैक्सीन के आ जाने पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल गाइडलाइन की प्रतीक्षा की जा रही है। इस संबंध में सीएमएचओ डा. मिथलेश चौधरी ने बताया, वैक्सीन आने से पहले शासन के निर्देश के तहत फं्रट लाईन वारियर्स की सूची बनाई गई है। हालांकि, वैक्सीन कब तक यहां आएगी, इसकी कोई पुख्ता जानकारी अभी साझा नहीं की गई है, लेकिन सभी तैयारियां कर लेने के लिए कहा गया है। कोरोना की रोकथाम की दिशा में टीकाकरण की यह तैयारी एक कारगर प्रयास साबित हो सकता है। टीकाकरण की संभावनाओं को देखते हुए ही जिले में प्रारंभिक तैयारी की जा रही है। संभावित टीकाकरण की तैयारी शुरू करने से पहले जिले में किए गए सिरो सर्वे की रिपोर्ट से पता लगा था कि जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव औसतन कम ही हुआ है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव के लिए एहतियाती सुरक्षा के तौर पर टीकाकरण की तैयारी अब युद्धस्तर पर चल रही है। इन तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में प्रत्येक सप्ताह बैठक ली जा रही है। जिला व ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। कोल्ड चेन का सिस्टम कैसे मैनेज किया जाएगा, इसकी भी ट्रेनिंग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को दी गई है। इसके अलावा आपात स्थिति में रिजर्व गाडिय़ों की व्यवस्था रखने के लिए भी कहा गया है, ताकि किसी भी सूरत में टीकाकरण कार्यक्रम की कड़ी न टूटे। जिले के ऐसे गांव या कस्बे जहां वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सैटअप नहीं बनाया जा सकता है, वहां सामुदायिक भवन, पंचायत या स्कूल भवनों में व्यवस्था की जाएगी। जिले में अब तक 13,956 लोगों का पंजीयन किया गया है, जिन्हें टीकाकरण के पहले चरण में कोविड-19 के टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा।
[metaslider id="184930"
Next Article पांच लाख से कम बताई इनकम, खाते में जमा हुए 60 करोड़!
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












