Home » नववर्ष पर भीड़ हुई तो तत्काल लेंगे सैंपल, स्वास्थ्य विभाग ने बढाई निगरानी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

नववर्ष पर भीड़ हुई तो तत्काल लेंगे सैंपल, स्वास्थ्य विभाग ने बढाई निगरानी

राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण के खतरे पर नियंत्रण हेतु 31 दिसंबर की रात्रि तथा नववर्ष के पहले दिन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष एहतियात बरत रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में इन दोनों ही मौकों पर कोविड-19 का सैंपल लेने के लिए 6 मोबाइल मेडिकल टीम तैनात की गई है। यह मोबाइल मेडिकल टीम विशेषकर उन स्थानों पर तत्काल पहुंचेगी, जहां पर बड़ी संख्या में लोग एक साथ नव वर्ष मनाने पहुंचेंगे। जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक ढिलाई नहीं को ध्यान में रखते हुए ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मॉस्क पहनने, समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करने तथा सामाजिक-शारीरिक दूरी के पालन को सरल उपायों में शामिल किया गया है। साल-2020 की आखिरी रात यानी 31 दिसंबर और नववर्ष का पहला दिन यानी एक जनवरी पर लोगों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए विकासखण्ड मुख्यालयों में भी मेडिकल टीम की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 सैंपल कलेक्शन टीम में लैब टेक्नीशियन के साथ सभी प्रकार के टेस्टिंग किट की उपलब्धता रहेगी, जो जानकारी प्राप्त होते ही भीड़ वाले स्थान में पहुंचकर सैंपल एकत्र करेगी। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पार्क, होटल, अपार्टमेंट तथा अन्य पिकनिक जैसे अन्य स्पाट पर विशेष रूप से रहेगी। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 92 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के सहयोग से जन समुदाय में कोरोना जांच हेतु सैंपल एकत्र करने का कार्य विशेष रूप से अभियान के रूप में संपादित करेगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश चौधरी ने बताया, वर्तमान में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़कर ही इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है और यह चेन तभी टूटेगी, जब हम कोविड के खिलाफ आवश्यक व्यवहार अपनाएंगे। उन्होंने बताया, 31 दिसंबर की रात्रि तथा नववर्ष के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम शहरी क्षेत्र के 6 पाइंट पर तैनात रहेगी। भीड़ होने की सूचना मिलने पर नजदीकी मोबाइल टीम सैंपल लेने के लिए तत्काल पहुंचेगी। नववर्ष मनाने वालों की संभावित भीड़ को देखते हुए विभागीय अमले को अधिक सतर्कता एवं निगरानी बरतने को कहा गया है। सीएमएचओ डा. चौधरी का कहना है, जिले की जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग उनके साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा से खड़ा है। आमजन से अपील है किए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वे पूरी सावधानी बरतें। घर से निकलते समय मॉस्क का उपयोग करें एवं आपस में शारीरिक दूरी बनाए रखें। कोरोना संक्रमण से संबंधित लक्षण दिखने या किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने पर अनिवार्य रूप से सैंपल देने में स्वास्थ्य विभाग का साथ देकर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के कार्य में सहयोग करें। यह भी ध्यान रखें कि दुकानों में जहां पर भी भीड़ दिखे, वहां लोगों को दूरी बनाकर क्रय-विक्रय करने के लिए समझाएं। झुंड बनाकर बिल्कुल भी खरीदारी न करें। सर्दी, खांसी या बुखार होने पर घर के बाहर न निकलें और घर में भी मॉस्क लगाकर ही रहें। वर्तमान समय में यह जरूरी है कि सर्दी, खांसी या बुखार हो तो तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर उपचार करवाएं तथा घर पर मास्क पहनकर परिवार के सदस्यों से आवश्यक दूरी बनाकर रहें।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement