अगरतला। त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी है। श्री बैस ने प्रदेशवासियों को प्रेषित अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नव वर्ष 2021 के शुभ आगमन पर मैं त्रिपुरा के समस्त स्नेही जनता को सच्चे हृदय से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं एवं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि राज्य एवं समस्त राष्ट्र नववर्ष में समृद्धशाली हो, विकास के नये सोपान तय करें ऐसी अपेक्षा है। पुन: आशा और विश्वास है नववर्ष अपार खुशियां, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्यवर्धक व सबके लिए सुखद हो।
[metaslider id="184930"












