नए साल के जश्न में खलल पडऩे वाला है क्योकि आज रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू रहेगा जिसके चलते कई पाबंदियां लगाई गई हैं। नए नियम के अनुसार पब्लिक प्लेसेज पर 5 से ज्यादा लोग एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे। नए साल के जश्न पर कार्यक्रम भी नहीं हो सकेंगे। 31 दिसंबर 2020 की रात 11 बजे से लेकर 1 जनवरी 2021 की सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इसके अलावा 1 जनवरी की रात 11 बजे से लेकर 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक भी यही पाबंदियां रहेंगी। दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी विजय देव जो कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरपर्सन भी हैं। उन्होंने यह आदेश जारी किया है। चीफ सेक्रेटरी के ऑर्डर के मुताबिक दिल्ली के हालात की विस्तृत समीक्षा की गई है और कोविड-19 वायरस के म्यूटेंट यूके स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए और दिल्ली में कोविड के स्थानीय मामलों को ध्यान में रखते हुए यह समझा जाता है कि भीड़भाड़ समारोह और नए साल पर सार्वजनिक उत्सव से वायरस फैलने का भारी खतरा है। इससे दिल्ली में कोविड-19 मामलों के ट्रांसमिशन की चेन रोकने के अबतक के प्रयासों पर पानी फिर सकता है। नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी भी पब्लिक प्लेस पर 5 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे। हालांकि पब्लिक प्लेसेज में वे जगहें शामिल नहीं होंगी जिनके पास लाइसेंस है। चीफ सेक्रेटरी ने साफ किया कि कर्फ्यू के दौरान लोगों और माल की इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। इसका मतलब कि आप बाहर निकल सकेंगे लेकिन 5 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं। दिल्ली के अलावा पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान ने भी नाइट कर्फ्यू लगाया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट कर अहम अपडेट दिया है। कनॉट प्लेस में भीड़ इक_ा होने से बचने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट रात 9 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। यानी रात 9 बजे के बाद कोई भी राजीव चौक स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेगा। हालांकि स्टेशन में एंट्री आखिरी मेट्रो ट्रेन छूटने तक जारी रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर मनीष कुमार अग्रवाल के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 8 बजे से कनॉट प्लेस एरिया में मूवमेंट पर पाबंदी लग जाएगी। केवल उन्हीं लोगों को गाड़ी लेकर जाने की इजाजत मिलेगीए जिनके पास वहां के किसी रेस्टोरेंट या बार में पहले से कराई गई बुकिंग का नंबर और रेस्टोरेंट या बार की तरफ से जारी किया गया विशेष पार्किंग स्टीकर होगा। सीपी के अलावा इंडिया गेट खान मार्केट समेत नई दिल्ली की अन्य प्रमुख जगहों पर भी सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पूरी दिल्ली में 100 से ज्यादा टीमें और 1500 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
[metaslider id="184930"
Previous Articleतेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए सामूहिक सुरक्षा योजना
Next Article 50 कौवों की मौत से मचा हड़कंप, प्रशासन ने की पुष्टि
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












