अमलेश्वर (पाटन)। कोरोना के वैश्विक महामारी के कारण स्कूल भले ही बन्द की स्थिति में है लेकिन संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा(अ) के अधीनस्थ समस्त गांवों में समुदाय के सहयोग से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत मोहल्ला पढ़ाई सतत रूप से संचालित है। आज ग्राम अमलेश्वर मोहल्ला पढ़ाई केंद्र क्रमांक-1 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों द्वारा संत गुरु घासीदास जी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन सरपंच सुश्री नन्दिनी पठारी (सरपंच ग्राम पंचायत अमलेश्वर) के मुख्य आतिथ्य, धर्मेंद्र साहू की अध्यक्षता, ललित कुमार बिजौरा संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा(अ) के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घासीदास जी के तैलचित्र में पूजा अर्चना वंदना एवं राजगीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार की प्रस्तुति के साथ हुआ, पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा पंथी नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने महान संत गुरु बाबा घासीदास जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने मनखे मनखे एक समान का जो सन्देश दिया है वह हमारे जीवन के लिए अनुकरणीय है, सत्य के रास्ते पर चलने का मूलमंत्र दिया। हमें उनके सन्देश का अनुकरण करना चाहिए। सरपंच सुश्री नन्दिनी पठारी ने कहा कि बाबा घासीदास जी ने हमें सत्य के राह पर चलना सीखाया तथा वे हमेशा सभी को मिलकर रहने का सन्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुमार शर्मा (शिक्षक) ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती मंजूलता चन्द्राकर (शिक्षिका), सुरेंद्र चन्द्राकर, घनश्याम यादव एवं शिक्षा सारथी कुमारी परिधि शर्मा उपस्थित रहे।












