रायपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अपनी मुहिम तेज करते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष पीयूष कुमार गुप्ता के द्वारा संगठनात्मक रूप से बनाए गए पसान ब्लॉक के सेमरा संकुल में आज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के जिला उपाध्यक्ष जयराम यादव एवं ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश राजपूत उपस्थित थे। प्रदेश संगठन मंत्री पीयूष कुमार गुप्ता के द्वारा कार्यकारिणी विस्तार करते हुए राजकुमार वैष्णव को जिला संगठन सचिव के रूप में मनोनीत किया एवं सभी उपस्थित सभी पेंशन विहीन साथियों को पुरानी पेंशन स्कीम के फायदे और नई पेंशन स्कीम के नुकसान के बारे में बताया कि किस तरह नई पेंशन स्कीम पूर्णता बाजार आधारित है कर्मचारियों के हित मे लिया गया निर्णय नहीं है, यदि कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के तहत पेंशन मिलती है तो उनका बुढ़ापा एवं भविष्य दोनों ही खतरे में है। उन्होंने सरकार से मांग रखी कि जल्द से जल्द कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय ले, साथ ही श्री गुप्ता ने संगठन के सभी उपस्थित पेंशन विहीन साथियों को संगठन की ताकत और एकता के बारे में बताया कि यदि हम एक हैं हर एक होकर आगे की लड़ाई लड़ते हैं तो सफलता निश्चित ही मिलेगी, जिला कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के संकुल सेमरा में हुई बैठक में संकुल समन्वयक के साथ-साथ मुबारक खान आशीष कुमार कृष्ण कुमार संतोष बंजारा लक्ष्मण सिंह संतोष सिंह मनोज कुमार गिरीश कुमार रामराज समस्त संकुल के साथी उपस्थित थे।
What's Hot
ओपीएस को लेकर मुहिम तेज, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, राजकुमार वैष्णव बनाए गए जिला संगठन सचिव
[metaslider id="184930"
Previous Articleकर्मचारियों के लिए अभिशाप व कैंसर के समान है एनपीएस…, एनपीएस और ओपीएस की बताई गई भिन्नता
Next Article नए साल में छत्तीसगढ़ ने देश में लहराया परचम
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












